Pappu Yadav attack BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच आज मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. इसे लेकर पूरे देश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. मुद्दे को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि, इससे पता चलता है कि वे (बीजेपी) पहले ही (झारखंड विधानसभा चुनाव) हार चुके हैं.

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

पप्पू यादव ने आगे कहा कि, हेमंत सोरेन को वे चुप नहीं करा पाए. अब जब हेमंत सोरेन दूसरी बार सीएम बनने के करीब हैं, तो हमारी आदिवासी बेटियों के ‘मंगलसूत्र’ छीने जा रहे हैं और उन्हें अपमानित किया जा रहा है. ईडी, आईटी और सीबीआई हमारी बेटियों को परेशान कर रही है. इसके जवाब में लोग 13 और 20 नवंबर को अपने वोट से जवाब देंगे. आयकर और ईडी बीजेपी के कार्यालय बन गए हैं.

रांची के होटल में ईडी की छापेमारी

बता दें कि बांग्लादेशियों की घुसपैठ और महिलाओं की तस्करी का रैकेट चलाकर अवैध तरीके से कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने आज मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी थी. ईडी की टीमें रांची के बरियातू स्थित होटल स्काईलाइन, आश्वी डायग्नोस्टिक के अलावा कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में भी छापेमारी की सूचना है.

ये भी पढ़ें- LJP New Office: जल्द ही तैयार होगा LJP का नया दफ्तर, जानें कहां होगा पशुपति पारस की पार्टी का नया ठिकाना?

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि रांची के बरियातू थाने की पुलिस ने जून महीने में एक होटल में छापेमारी की थी. पुलिस ने यहां से बांग्लादेश की तीन लड़कियों को पकड़ा था. इनके पास न तो वीजा था न पासपोर्ट. इन्हें कथित तौर पर देह व्यापार कराने के लिए लाया गया था. ईडी को सूचना मिली है कि कई एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ कराई जा रही है और उन्हें भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए पैसे लेकर फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसे लेकर ईडी की टीम ने यह छापेमारी की है.

ये भी पढ़ें-   Bihar News: जदयू नेता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें