कुंदन कुमार/पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि निशांत को राजनीति में आना चाहिए. वह अच्छे स्वभाव के हैं, पढ़े लिखे हैं. साथ ही उन्हें अपना घर परिवार भी बसाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू में तीन रावण है, जो विभीषण का काम कर रहे हैं और लगातार भाजपा के टच में रहते हैं. वह अपने फायदे के लिए रहते हैं. 

‘पार्टी को बचाना चाहिए’

उन्होंने साफ-साफ कहा है कि यह लोग नीतीश कुमार को खत्म कर देना चाहते हैं और ऐसे हालात बने हुए हैं कि अब उनके पुत्र निशांत को राजनीति में आकर अपने पार्टी को बचाना चाहिए. उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा किसी न किसी तरह नीतीश कुमार को कमजोर करना चाहती है और नीतीश कुमार से तब तक ही मतलब रखना चाहती है, जब तक भारतीय जनता पार्टी को नीतीश कुमार से काम है. 

‘राजनीति में जरूर आना चाहिए’

वहीं, उन्होंने कहा कि जो हालात भारतीय जनता पार्टी ने शिंदे का किया था, रेडी का किया था, वही हाल भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार का करेगी. यह बात आप समझ लीजिए कांग्रेस हमेशा नीतीश कुमार का साथ देते रहा है. यह बात नीतीश कुमार को भी समझना चाहिए. पप्पू यादव ने साफ-साफ कहा कि निशांत कुमार अच्छे स्वभाव के पढ़े लिखे व्यक्ति है और उन जैसे नौजवान को बिहार के राजनीति में जरूर आना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: महाकुंभ में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लगाई डुबकी, कहा- ‘यह अवसर फिर मुझे पाने के लिए तीन जन्म लेना पड़ेगा’