पटना/दिल्ली। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीमांचल क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण सामरिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। सांसद ने रक्षा मंत्री को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की रणनीतिक अहमियत से अवगत कराया।

सीमांचल की सामरिक भूमिका पर जोर

सांसद ने कहा कि पूर्णिया सीमांचल का प्रमुख प्रशासनिक और सामाजिक केंद्र है। यह नेपाल सीमा से सटा हुआ है और उत्तर-पूर्व भारत के प्रवेश द्वार के रूप में भी इसकी अहम भूमिका है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। यहां से बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होते रहे हैं तथा पूर्व सैनिकों की मजबूत उपस्थिति इस क्षेत्र की राष्ट्रसेवा की परंपरा को दर्शाती है।

रक्षा संस्थानों की स्थापना और शहीद स्मारक की मांग

पप्पू यादव ने पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों में सैनिक स्कूल, सेना भर्ती पूर्व-प्रशिक्षण केंद्र, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के विस्तार, CSD कैंटीन, ECHS पॉलीक्लिनिक या सैन्य अस्पताल, DRDO की फील्ड यूनिट, NCC प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार तथा शहीद स्मारक या वीर स्मृति स्थल के निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा तथा क्षेत्र की रक्षा क्षमता मजबूत होगी।

दिल्ली फ्लाइट कैंसिलेशन पर आपत्ति

मुलाकात के दौरान सांसद ने 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया-दिल्ली हवाई सेवा अचानक बंद किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों, मरीजों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी होगी। सांसद ने उड़ान का शेड्यूल समायोजित कर संचालन जारी रखने, इंडिगो से लिखित कारण मांगने, यात्रियों को मुआवजा और री-बुकिंग सुविधा देने की मांग की। साथ ही भविष्य में किसी एकल-सेवा रूट को बंद करने से पहले अनुमति अनिवार्य करने और DGCA स्तर पर शिकायत समाधान सेल गठित करने का प्रस्ताव रखा।

रक्षा मंत्री का आश्वासन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के साथ विचार करने का आश्वासन दिया। सांसद ने भरोसा जताया कि इस पहल से सीमांचल-कोसी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी और विकास की गति बनी रहेगी।