Pappu Yadav News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच अब एक बार और उनका बयान सामने आया है, जिसमें उनके सुर बदलते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल लॉरेंस नेटवर्क को खत्म करने की बात कहने वाले पप्पू यादव अब अपने बयान से पलटते हुए नजर आ रहे हैं.
‘जिसे मारना है मारो’
बता दें कि पप्पू यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा है कि, ‘लॉरेंस सलमान खान को मारे या जिसे मारना है मारो, मेरा कोई लेना-देना नहीं.’ पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि, ‘जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए. उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है और वे किसी भी तरह की धमकी से डरते नहीं हैं.’
पप्पू यादव ने आगे कहा कि, ‘सलमान खान या किसी अन्य व्यक्ति की सुरक्षा सरकार का दायित्व है. आम जनता को उनकी सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हम हर दिन लोगों के बीच होते हैं और हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है.’
ये भी पढ़ें- ट्रेन का AC हुआ खराब, यात्री ने की चेनपुलिंग… और फिर यात्री को ऐसे ले गई RPF, Video Viral
लॉरेंस गैंग को खत्म करने की दी थी चुनौती
बता दें कि पिछले महीने बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था, जिसके बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उन्हें छूट मिले तो वह लॉरेंस गैंग का खात्मा कर देंगे.
लॉरेंस को चुनौती देने के बाद पप्पू यादव मुंबई भी गए थे. यहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से भी मुलाकात की थी. पप्पू यादव ने सलमान खान के पक्ष में भी आवाज बुलंद की थी और मुंबई जाकर उनसे मुलाकात करने की भी कोशिश की थी. हालांकी अब वे अपने बयान से पीछे हटते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BPSC ने जारी किया प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट, 42,918 अभ्यर्थी सफल, जानें कितना मिलेगी सैलरी?
पत्नी ने कही थी ये बात
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन का भी बयान सामने आया था. रंजीत रंजन ने कहा था कि, ‘मैं और पप्पू अब साथ नहीं रहते हैं. उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं.’ पप्पू यादव की पत्नी ने यह भी कहा था कि, ‘हमारे बीच में मतभेद हैं. मेरा और मेरे परिवार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है.’
ये भी पढे़ें- Bihar By-Election: 6 प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम, अब 4 सीटों के लिए 38 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें