रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के बीच मतदाताओं की प्राथमिकता को जानने स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला की टीम राजधानी के अलग-अलग वार्डों का दौरा कर रही है.
पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला की टीम महामाया मंदिर वार्ड 65 पहुंची. इस वार्ड की समस्या राजधानी के अन्य वार्डों की ही तरह नजर आई. लोगों ने बताया कि जिस महाराजबंद तालाब में कभी गिरा हुआ सिक्का दिख जाता था, आज वह गंदगी का पर्याय बन चुका है. वहीं संत कबीर दास नगर वार्ड क्रमांक 3 के रहवासियों ने बताया कि पांच सालों में विकास हुआ ही नहीं है. दोनों वार्डों के रहवासियों की शिकायत है कि पार्षद उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. गरीबों की नहीं केवल पैसेवालों की ही सुनवाई होती है…
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lSjuO0BKc7Y[/embedyt]