भुवनेश्वर : पारादीप में मंगलवार देर रात एक कार में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। यह घटना देर रात करीब 10.45 बजे चंडीखोल-पारादीप स्टेट हाईवे 53 पर हुई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, होंडा i20 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर OD05-AJ-8592 है, पारादीप की ओर जा रही थी, तभी बिसवाली के पीतांबरपुर गांव के पास उसमें अचानक आग लग गई। बीच सड़क पर हुई इस भयावह घटना को देखने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना इतनी अचानक हुई कि चालक खुद को बचा नहीं सका और जिंदा जल गया। उन्होंने तुरंत पास के पारादीप लॉक पुलिस और कुजंग अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जो आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
हालांकि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच तुरंत शुरू कर दी गई है और पुलिस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कार कटक की है।
- पोटाकेबिन में छात्रा की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, जिला प्रशासन के अलावा कांग्रेस ने किया जांच समिति का गठन…
- धामी सरकार को दूसरा झटका : राज्यपाल ने यूसीसी उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2025 को भी नहीं दी मंजूरी, लोकभवन ने वापस की फाइल
- CG NEWS: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
- सीहोर से हरदा तक ‘जन क्रांति’ का शंखनाद! कुबेरेश्वर धाम से करणी सैनिकों ने प्रारंभ की पदयात्रा, पैदल पहुंचेंगे हरदा
- एयरलाइंस की थीं मालकिन, आज मुंबई में भीख मांग रहीं सलीम दुर्रानी की पत्नी रेखा श्रीवास्तव? बुजुर्ग महिला के दावे से मची सनसनी, जाने इसकी सच्चाई



