मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में सबके दिलों पर छाने वाले पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा था. पारस और माहिरा बिग बॉस के घर के बाहर भी अपने रिश्ते को जिंदा रखें हुए हैं. ऐसे में पारस और माहिर की जोड़ी हर किसी को पसंद आती है और फैंस उन्हें साथ देखना चाहते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से उनका एक म्यूजिक वीडियो सामने आया है. गाने का नाम ‘नजारा’ है.
इसे भी पढ़े- रामायण के रावण की मौत की खबर वायरल, आहत लक्ष्मण ने हाथ जोड़कर लोगों से की विनती
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अब एक नए वीडियो के साथ अपनी वापसी की है. गाने का नाम ‘नजारा’ है. इस गाने में माहिरा अपनी जान बचा कर भाग जाती है. जिसके पीछे पारस बंदुक ले कर भागते हैं पर माहिरा कहीं छुप जाती है. इस गाने को मशहुर सिंगर उस्ताद पूरन चंद वडाली ने गाया है. गाने में वडाली ब्रदर्स उस्ताद पूरन चंद वडाली और लखविंदर वडाली दिखाई दे रहें हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को प्रशंसकों से भी खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब पर रिलिज किया गया है. इससे पहले, पारस छाबड़ा और माहिरा ‘बारिश’, ‘कमाल करते हो’ और ‘रिंग’ जैसे गानों के वीडियोज में साथ में नजर आ चुके हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
नजारा से पहले रिंग, कमाल करते हो और बारिश में भी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों ही गानों सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे थे. वैसे पारस और माहिरा के रिलेशन की बात करें तो वे अपने आप को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताते हैं. शो में भी दोनों ने पूरे समय एक-दूसरे का साथ निभाया था.
देखिए वीडियो