कुंदन कुमार, पटना. राजधानी में पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आज सुबह पटना के बड़े निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी है. ये हत्या पारस के आईसीयू में हुई. अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है.

तेजस्वी यादव ने सरकारी अपराधी करार दिया

इधर, वारदात के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा- ”सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को ICU में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?”

पप्पू यादव को घटनास्थल पर जाने से पुलिस ने रोका

पारस अस्पताल गोलीबारी कांड के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गयाहै. उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करूंगा. बिहार में नर्स, डॉक्टर, कोई भी सुरक्षित नहीं है. ये नेता सिर्फ़ पैसे के बल पर राजनीति कर सकते हैं.

सरकार नीतीश नहीं, बीजेपी चला रही है: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों का चयन उनकी जाति के आधार पर किया जाता है, फ़र्ज़ी एनकाउंटर किए जाते हैं. ये गोली चलाने वालों को बचाते हैं. बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज़ नहीं है. ये माफियाओं को पनाह देते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं. भाजपा सरकार चला रही है.

इसे भी पढ़ें: पारस अस्पताल के ICU में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या, कई राउंड की फायरिंग, वारदात के बाद 2-3 बदमाश हथियार लहराते भागे, प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया ?

बिहार पूरे देश के लिए चिंता का विषय: मनोज झा

पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि बिहार पूरे देश के लिए सामूहिक चिंता का विषय होना चाहिए. बिहार में हर दिन अपराध होते हैं. क्या यही क़ानून का राज है? प्रधानमंत्री बिहार में फैक्ट फाइंडिंग टीम कब भेजेंगे?

पुलिस मुख्यालय के पास अस्पताल में गोली मारी जा रही: RJD नेता

घटना पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है. अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रहा. पटना में जहां सरकार बैठी है, जहां पुलिस मुख्यालय है वहां अस्पताल में घुस पर गोली मारी जा रही है. अपराधी राज कायम हो गया है.

गुNDAराज में अपराध इतना “स्वस्थ”: बिहार कांग्रेस

बिहार कांग्रेस ने अपने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”गुंNDAराज की राजधानी — पटना! के पारस हॉस्पिटल में सरेआम गोलीबारी. गुNDAराज में अपराध इतना “स्वस्थ” है कि अब हॉस्पिटल का ही रुख कर लिया! कानून-व्यवस्था बस प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित है”

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर एक व्यक्ति की कर दी हत्या