Parenting Tips : अधिकांश घरों में ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चे स्कूल से वापस आते हैं तो पेरेंट्स का सारा ध्यान उन्हें खाना खिला कर सुलाने के ऊपर होता है . वे बस बच्चे को भरपेट खिला का सुला देना चाहते हैं, ताकि उसे थोड़ा आराम मिलेI पेरेंट्स के ऐसा करने से बच्चे जब सो कर उठते हैं तो स्कूल से जुड़ी अधिकांश बातें भूल जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार बाद में पता चलने पर बच्चों को मम्मी से डांट भी पड़ती है.
आप ऐसा करने से पहले अपने बच्चे के साथ थोड़ा समय बिताना शुरू करें और उनसे कुछ जरूरी बातें करें ताकि आपको बच्चे के स्कूल के बारे में सारी चीजें अच्छी तरह से पता रहे. आइए जानते हैं क्या-क्या हैं वो बातें जो पैरेंट्स को बच्चों से जरूर करनी चाहिए.
बच्चे से टिफिन के बारे में पूछे (Parenting Tips)
बच्चा जब स्कूल से वापस आए तो आप अपने बच्चे से टिफिन के बारे में बात करें कि आज का टिफिन कैसा था, उसे कैसा लगा, बाकि बच्चे आज क्या-क्या टिफिन लेकर आए थे. ऐसा करने से आपको बच्चे की पसंद के बारे में तो पता चलता ही है, साथ ही आप यह भी जान पाती हैं कि बच्चे के दोस्त किस तरह की चीजें खाने में लेकर आते हैं और आप अपने बच्चे को कल क्या अच्छा बना कर दे सकती हैं.
बच्चे के दोस्तों के बारे में पूछे (Parenting Tips)
हर पेरेंट्स के लिए यह जानना जरूरी है कि स्कूल में बच्चे के दोस्त कैसे हैं, कहाँ रहते हैं और उनके पेरेंट्स क्या करते हैं. इससे आपको यह जानने में आसानी होती है कि आपका बच्चा स्कूल में किस तरह के बच्चों के साथ समय बिताता है. हो सके तो बच्चे के दोस्तों को कभी घर पर भी खाने के लिए बुलाएँ, ताकि आपको बच्चे के दोस्तों को जानने का मौका मिले.
प्राऊड मोमेंट के बारे में पूछे
स्कूल में जब मैम किसी बात को लेकर बच्चे की तारीफ करती हैं तो बच्चा स्कूल से आने के बाद यह बात सबसे पहले अपनी मम्मी को बताना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप उसकी बात नहीं सुनेंगी तो उसे यह लगने लगेगा कि मम्मी को कोई मतलब ही नहीं है और धीरे-धीरे वह आपसे बातें बताना बंद कर देगा. इसलिए जब बच्चा स्कूल से आए तो उसे प्राऊड मोमेंट के बारे में जरूर पूछे और उसकी तरफ जरूर करें.
होमवर्क के बारे में पूछे
जब बच्चा स्कूल से आए तो उससे उसी समय होमवर्क के बारे में जरूर पूछे ताकि आप बच्चे का होमवर्क समय से करा सकें. कई बार बच्चे खुद से बताना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से जब स्कूल बिना होमवर्क के जाते हैं तो डायरी में मैम शिकायत लिख कर देती हैंI इससे बचने के लिए आप बच्चे से खुद पूछ लें.
बच्चे को प्यार से गले लगाएं
जब आपका बच्चा स्कूल से आए तो उसे आप प्यार से गले जरूर लगाएं. आपके ऐसा करने से बच्चे को अच्छा लगता है और वह खुश भी होता है. उसे ऐसा लगता है कि मम्मी उसे बहुत प्यार करती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक