Parenting Tips : गर्मी की छुट्टियाँ खत्म होने वाली हैं, ऐसे में पेरेंट्स के लिए सबसे चुनौती भरा काम है बच्चों को सुबह समय से स्कूल के लिए तैयार करना. कुछ बच्चे स्कूल जाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं तो कुछ अभी भी स्कूल जाने के मूड में नहीं है. छुट्टियों के बाद बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए कई बहाने बनाते हैं, कभी पेट में दर्द होने का नाटक करते हैं तो कभी बुखार का बहाना बनाने लगते हैं. उन्हें ऐसा करते देख पेरेंट्स भी मजबूरन सोचने लगते हैं कि शायद बच्चे की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वह स्कूल नहीं जाना चाह रहा है और उसे स्कूल नहीं भेजते हैं.

अगर पेरेंट्स स्कूल खुलने से कुछ दिन पहले ही छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो बच्चा स्कूल जाने में बिल्कुल भी आनाकानी नहीं करेगा, बल्कि वह खुशी-खुशी स्कूल जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि कैसे उन्हें अभी से इसके लिए ready करें.

कुछ दिन पहले से ही सुबह उठाने की करें तैयारी (Parenting Tips)

गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सुबह देर तक सोते हैं, जिसकी वजह से उनकी दिनचर्या में बदलाव आ जाता है. ऐसे में स्कूल खुलने के बाद जब पेरेंट्स उन्हें सुबह जल्दी उठाते हैं तो उनकी नींद पूरी नहीं होती है और वे स्कूल नहीं जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं.आप इस परेशानी से बचने के लिए बच्चे को अभी से ही स्कूल के समय पर उठने की आदत डलवाएंI ऐसा करने से बच्चा स्कूल खुलने के बाद समय से उठ जाएगा और हँसते-हँसते स्कूल जाएगा.

देर रात तक बच्चे को बाहर ना घुमाएँ

अक्सर देखा जाता है कि पेरेंट्स वीकेंड पर बच्चे को बाहर घुमाने के लिए लेकर जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चा काफी थक जाता है और देर से सोने के कारण सुबह जल्दी नहीं उठता है. इसलिए बच्चे को  देर रात तक बाहर घुमाने से बचें.

बच्चे को डराएँ नहीं (Parenting Tips)

पेरेंट्स बच्चे को बार-बार यह कह कर डराते हैं कि छुट्टियों में तुमने बहुत मस्ती कर ली है, अब स्कूल खुलेगा तो तुम्हें पता चलेगाI भले ही आप ऐसा अनजाने में कहती होंगी, लेकिन आपके ये शब्द बच्चे के दिमाग पर गहरा असर डालते हैंI वह स्कूल जाने के बाद भी वहां भी डरा सहमा सा रहता है, इसलिए आप अपनी तरफ से बच्चे को कभी भी डराने की कोशिश ना करें.

टिफिन में बनाएं बच्चे की पसंदीदा चीज़

अगर आप चाहती हैं कि छुट्टियों के बाद आपका बच्चा हंसी-ख़ुशी स्कूल जाए तो इसके लिए आप टिफिन में उसकी पसंदीदा चीज बनाकर रखने की प्लानिंग अभी से कर लें. जिसकी डिमांड वह काफी लम्बे समय से कर रहा हो और आप उसे बना कर नहीं खिला पा रही होंI ऐसा करने से बच्चों के अन्दर स्कूल जाने के लिए एक उत्साह रहता है.

बच्चों के साथ थोड़ा प्यार भरा समय बिताएं

छुट्टियों में बच्चे पेरेंट्स के साथ काफी मस्ती करते हैं और जब स्कूल खुलने वाला होता है तो उन्हें लगता है कि अब तो स्कूल खुल गया है, अब वे मस्ती नहीं कर पाएंगे, अब आप हर समय उन्हें पढ़ने के लिए ही कहेंगीI इसलिए आप बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताए और उन्हें समझाएं कि जैसे वे छुट्टियों में मस्ती करते थे, वैसे ही स्कूल खुलने के बाद भी किया करेंगे, ताकि बच्चों को आपके करीब होने का एहसास हो.