रायपुर. ठंड ने गुलाबी से कंडाके का रूप ले लिया है. बच्चों को सुबह-सुबह ही स्कूल जाना होता है. स्कूल टाइमिंग में कुछ फेरबदल का असर बच्चों को ठंड से ज्यादा राहत नहीं देता. ऐसे में पैरेंट्स बच्चों को बदलते मौसम से बचाने के लिए जर्सी, स्वेटर, स्लैक्स और हाथ के दस्ताने आदि गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजते हैं लेकिन बच्चों उन्हें पहनने से इनकार करते हैं.

पेरेंट्स की चिंता : बीमार पड़ने का खतरा

बदलते मौसम में पेरेंट्स इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि बच्चे ठंड के कारण बीमार ना पड़े. इस मौसम में बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाना जरूरी होता है. Read More –  Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

इन टिप्स से बच्चों के शरीर में बनी रहेगी गर्मी

इस बदलते मौसम में बच्चों के भोजन में सूखे मेवे, फल, दूध देना चाहिए ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वह सर्दी से मुकाबला कर सकें. ठंड में सर्दी-जुकाम और गले में इंफेक्शन जैसी दिक्कतों का छोटे बच्चों को सामना करना पड़ जाता है. इसके लिए स्कूल जाते समय हल्दी वाला दूध दें. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

ये देसी नुस्खें भी काम के

ऊनी कपड़े पहनने से शरीर गर्म बना रहता है, लेकिन जरूरी है कि बच्चों का शरीर अंदरूनी गर्म हो, इन देसी नुस्खों को आप भी आजमाएं. अदरक की चाय- अदरक वाली चाय पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है. हल्दी- सर्दियों में हल्दी एक बेमिसाल औषधि है. ठंड भगाने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. प्यास-खाने के बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है.