Child Care Tips: बच्चों का रूटीन हमेशा एक जैसा होता है जिसमें वह स्कूल से आकर सीधा टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना खाते हैं, उसके बाद खेलने निकल जाते हैं और एक घंटा पढ़ाई करने बाद फिर खाना खाकर सो जाते हैं. यह रुटीन सिर्फ आपके घर के बच्चे का नहीं है बल्कि हर बच्चों का है, जिससे सभी पेरेंट्स काफी परेशान है. अगर बच्चों का यही रूटीन रहा तो यह आगे चलकर बहुत दिक्कतें दे सकता है. अपने बच्चों का रोजाना की रूटीन चेंज करना चाहते हैं और उन्हें कुछ नया सीखना चाहिए.

नहाने की आदत डालें

स्कूल में बच्चे कई गतिविधियों में शामिल होते हैं और गंदे हो सकते हैं.
नहाने से बीमारियां कम होती हैं और स्वच्छता बनी रहती है.

सोने की आदत बनाएं

स्कूल के बाद बच्चे थक जाते हैं, इसलिए उन्हें एक घंटे आराम करने दें.
यह आदत उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाएगी.

बच्चों के साथ समय बिताएं

माता-पिता की व्यस्तता के कारण बच्चे अकेलापन महसूस कर सकते हैं.
रोज़ उनसे बातचीत करें, उनकी बातें सुनें और समय बिताएं

माइंड गेम्स खेलें

पढ़ाई से जुड़े खेल जैसे सुडोकू, चेस, पजल्स या ऊनो खेलने दें.
इससे बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता तेज होगी.