दिल्ली. आज-कल शादी के वीडियो काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण ने दुनिया भर में शादी के तौर-तरीके बदल दिए हैं. कोरोना के कारण अब लोग Zoom Call या Video Call के जरिए शादियों में वर्चुअली शामिल हो रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता की दूल्हा-दुल्हन के दूर होने के कारण उनके घरवाले भी शादी में शामिल नहीं हो पाते हैं. वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखिए दुल्हन ने कैसे अपने सास-ससुर का आशीर्वाद लिया है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण लोग शादियों और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में वे Video Call के जरिए वर्चुअली इन कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही वर्चुअल वेडिंग का वीडियो गजब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
शादी के इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि दूल्हे के माता-पिता इसमें शामिल नहीं हो पाए थे और इसीलिए लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन शादी का हिस्सा बने थे. ऐसे में शादी के लिबास में तैयार दुल्हन ने भी सास-ससुर का वर्चुअल आशीर्वाद लेकर शादी की रस्मों को पूरा किया. यह वीडियो और दुल्हन का अंदाज वाकई काफी मजेदार और देखने लायक है.
इसे भी पढ़ें- Coronavirus के Delta Variant से Assam में पहले मरीज की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी…
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो दुल्हनिया नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. जैसे ही दुल्हन ने कहा, सासू मां, ससुर जी, अब मैं आपके पैर छू रही हूं, वैसे ही हर तरफ हंसी के ठहाके छूट पड़े. लोगों को दुल्हन का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक