गुवाहाटी. देश के 11 राज्यों में कोरोना के Delta Variant के 48 मामले मिले हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा है कि Delta Variant 12 देशों में मौजूद है. वेरिएंट ऑफ कंसर्न के केसेज का अनुपात मई के 10.3 प्रतिशत से बढ़कर जून में 51 प्रतिशत हो गया है.

इसी कड़ी में अब असम में कोरोना के Delta Variant से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस साल अप्रैल और मई में जिन नमूनों की जांच की गई थी. उनमें 77 प्रतिशत में कोरोना का Delta Variant पाया गया था. कोरोना महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद अप्रैल, मई और जून में कोरोना मरीजों के 300 नमूने लिए गए थे.

इसे भी पढ़ें- आपातकाल की 46वीं बरसी : गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी याद किया स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन… 

इन नमूनों को बाद में जांच के लिए पश्चिम बंगाल के कल्याणी में बने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स में भेजा गया. वहां से असम सरकार को अप्रैल और मई के नतीजे मिले हैं. इनमें से 77 प्रतिशत में Delta Variant और 23 प्रतिशत में कप्पा वेरिएंट पाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कहा कि कोरोना के Delta Variant से राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उन्होंने इस विषय पर और अधिक जानकारी नहीं दी. मंत्री महंत ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. उन्हें असम के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच से नहीं गुजरना होगा. ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र दिखाने पर जांच में छूट दी जाएगी.