Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 अब बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें भारत के ध्वजवाहक पीआर श्रीजेश और मनु भाकर होने वाले हैं. मनु ने इस बार देश को 2 ब्रॉन्ज दिलाए हैं, जबकि श्रीजेश ब्रॉन्ज जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा बने, जिन्होंने मेडल जीतने के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया.
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी को यादगार बनाने की कोशिश है. यहां पारंपरिक तरीके से की जाएगी. जिसमें 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली USA की गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन परफॉर्म करेंगी. वो ऑस्कर और एमी अवॉर्ड विजेता हैं. कैलिफोर्निया की सिंगर को 2021 में ‘आई कांट ब्रीद’ के लिए ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का ग्रैमी पुरस्कार मिला था.
नेशनल एंथम गाएंगी (HER)
‘हर (HER)’ के नाम से मशहूर विल्सन ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के दौरान स्टेड डी फ्रांस में अमेरिका का नेशनल एंथम गाएंगी. बता दें कि अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर 2028 के ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करेगा.
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस का स्टेड डी हॉल स्टेडियम एक विशाल कॉन्सर्ट हॉल में बदला दिखेगा. यहां 100 से ज्यादा आर्टिस्ट, कलाबाज, डांस और सर्कस के कलाकार परफॉर्मेंस देंगे, इन्हें थॉमस जॉली डायरेक्ट करेंगे, इन्होंने ही ओपनिंग सेरेमनी का भी डायरेक्शन किया था.
क्लोजिंग सेरेमनी को अलग और यादगार बनाने के लिए साउंडट्रैक, म्यूजिक और दुनिया के फेमस सिंगर परफॉर्म करने वाले हैं. खास बात ये है कि स्टेडियम में बड़े सेट, ड्रेसिंग और लाइटिंग इफेक्ट से दर्शकों को पास्ट और फ्यूचर की यात्रा दिखाई जाएगी. यहां अमेरिकन रेपर स्नूप डॉग, सेलिन डियोन, बिली एलिश और रेड चिली पेपर्स नाम का रॉक बैंड भी परफॉर्मेंस देगा. जो देखने लायक नजारा होगा.
USA को सौंपा जाएगा ओलंपिक फ्लैग (Paris Olympic)
परंपरा के अनुसार ओलंपिक फ्लैक USA को सौंपा जाएगा, क्योंकि अगले ओलंपिक गेम्स साल 2028 में अमेरिका में ही होना है. परेड ऑफ नेशंस होगी, जिसमें सभी देश के एथलीट बारी-बारी से ओलिंपिक फ्लैग को सलामी देंगे. यह हर बार होता है.
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी कहां देख सकते हैं?
अगर आप पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी का आनंद लेना चाहते हैं तो इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा और दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक