Paris Olympics 2024 : ऑस्ट्रेलिया के एक हॉकी प्लेयर ने अपनी उंगली इसलिए कटवा ली, ताकि वो पेरिस ओलंपिक में भाग ले सके. यह कदम बताता है कि इस खिलाड़ी के अंदर पेरिस ओलंपिक को लेकर किस कदर का जुनून है.

कहते हैं अगर किसी चीज के लिए आपके अंदर जुनून है तो उसे आप एक समय जरूरी हासिल कर लेते हैं. बात जब खेल की आती है तो जुनून का महत्व और बढ़ जाता है. जुनून ही खिलाड़ियों को महान बनाता है. खेलों में खिलाड़ियों का जुनून किस हद तक हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है, जहां हॉकी टीम के एक खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए अपनी एक उंगली को कुर्बान कर दिया. फैंस के लिए यह बात चौंकाने वाली हो सकती है, लेकिन यह हकीकत है. जिस खिलाड़ी ने अपना उंगली का बलिदान दिया है उनका नाम मैट डॉसन है, जो ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम का हिस्सा हैं.

मैट डॉसन ने पेरिस ओलंपिक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी उंगली कटवा ली. हाल में 30 साल के इस खिलाड़ी ने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली तोड़ दी थी, जिससे उनका ओलंपिक खेलने का सपना खतरे में आ गया था. फिर थॉमस ने ओलंपिक में भाग लेने के लिए डॉक्टरों से परामर्श किया और बाद में अपनी उंगली का ऊपरी हिस्सा कटवाने का फैसला किया.

तीन ऑप्शन थे, डॉसन ने आखिरी चुना (Paris Olympics 2024)

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम सदस्य डॉसन के पास ऑप्शन था कि वे उंगली में प्लास्टर करवा लें, या फिर उसे ठीक होने के लिए पर्याप्त वक्त दें, इसके अलावा आखिरी ऑप्शन उसे अलग करने का था. थॉमस ने आखिरी ऑप्शन चुना और उंगली को कटवा दिया. इसी हफ्ते में उन्हें सर्जरी कराई है.

क्या बोले डॉसन?

डॉसन ने ऑस्ट्रेलिया के चैनल सेवन को बताया ‘मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर न केवल पेरिस में खेलने के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी निर्णय लिया. डॉसन ने कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प यह था कि मैं अपनी उंगली के ऊपरी हिस्से को काट दूं. यह मेरे लिए चैलेंज था.

शायद मैं ऐसा नहीं कर पाता- कोच

मैट डॉसन के इस जुनून को देख ऑस्ट्रेलियाई कोच कॉलिन बैच भी हैरान हैं. उन्होंने डॉसन के इस कदम की तारीफ की. बैच ने कहा, ‘यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे कोच किसी खिलाड़ी के लिए तय कर सकता है, मैं इस काम के लिए मैट को पूरे अंक देना चाहूंगा. जाहिर है कि वह पेरिस में खेलने के लिए वास्तव में प्रतिबद्ध है. मैं शायद ऐसा नहीं कर पाता, लेकिन उसने ऐसा किया है.’

26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक

ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 26 जुलाई से इन खेलों का आगाज होने जा रहा है. यह गेम इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलना हैं. टोक्यो फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में बेल्जियम से मामूली रूप से हारने वाला ऑस्ट्रेलिया 27 जुलाई को 2016 के चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगा. इस मैच में मैट डॉसन पर सबकी नजर रहने वाली है.