Paris Olympics 2024: पेरिस में 26 जुलाई से खेलों का महाकुंभ यानि ओलंपिक शुरू होने जा रहा है. इस बार ओलंपिक का 130वां सत्र है, जिसमें इस बार 120 भारतीय एथलीट शामिल होंगे. जिनमें भाला फेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम और रिकॉर्ड 21 निशानेबाज शामिल हैं. पेरिस रवाना होने से पहले बीते रविवार को भारतीय एथलीटों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

भारतीय एथलीटों के इस विदाई समारोह में खेल मंत्री मनसुख मांडविया, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में खेलों से पहले एथलीटों के समर्थन में सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के बारे में बताया गया. इसके अलावा भारतीय दल की किट (औपचारिक पोशाक, खेल पोशाक, और यात्रा पोशाक) का भी अनावरण किया गया.

खेल मंत्री मांडविया ने इस दौरान कहा, “मुझे विश्वास है कि यह दल खेलों में भारत के विकास को बनाए रखेगा. हमने 2016 रियो में दो पदकों से बढ़कर टोक्यो में सात पदक हासिल किए. नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक से भारत तालिका में 67वें से 48वें (स्थान) पर पहुंच गया. मुझे उम्मीद है कि हमारे एथलीट हमें इस बार पदक तालिका में और भी ऊपर ले जाएंगे.” मांडविया ने आगे कहा, “यह कार्यक्रम सिर्फ किट और औपचारिक पोशाक के अनावरण के बारे में नहीं है, बल्कि उन अरबों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक है जो एथलीटों के पीछे एकजुट हैं.”

कार्यक्रम के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष प्रमुख उषा ने कहा कि पेरिस में एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ सहायता प्रणाली प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा, “हमने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में एक मजबूत टीम इकट्ठी की है. इसमें खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, कल्याण विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक नींद वैज्ञानिक शामिल हैं.” उषा ने आगे कहा, “पहली बार, आईओए एथलीटों और कोचिंग और सहयोगी स्टाफ को भागीदारी भत्ता भी देगा. मुझे विश्वास है कि भारत किसी भी ओलंपिक के मुकाबले पेरिस में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ वापस आएगा.”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H