Paris Olympics 2024 India’s Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 अब आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आज इन गेम्स का 12वां दिन है, जो भारत के लिए बेहद बड़ा और खास भी है. आज भारत की झोली में एक साथ 4 गोल्ड आ सकते हैं. भारत, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग और एथलेटिक्स में गोल्ड जीत सकता है. 11वें दिन कुश्ती में विनेश फोगाट ने जलवा दिखाया और फाइनल में एंट्री की. आज उनका गोल्ड मेडल मैच है. पूरे देश की नजर उन पर रहने वाली है. आज कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज, मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद है.

पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन यानी 7 अगस्त को भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स, महिला भाला फेंक, पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज, गोल्फ, महिला टेबल टेनिस कुश्ती और भारोत्तोलन में अपनी चुनौती पेश करेंगे.

आज भारत के मेडल इवेंट

रेसलिंग– विनेश फोगाट पर सबकी नजर है. वे विमेंस फ्रीस्टाइल 50kg का फाइनल खेलेंगी. इस मैच में भारत को गोल्ड मेडल मिल सकता है.
 
वेटलिफ्टिंग– विनेश के अलावा मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद है. वे विमेंस 49 kg के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी. देश को उम्मीद है कि चानू यहां कमाल दिखाकर देश को गोल्ड दिलाएंगी.

एथलेटिक्स– रनर अविनाश साबले पर सबकी नजर है. वे 3000 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में गोल्ड जीतना चाहेंगे.

एथलेटिक्स– प्रियंका गोस्वामी और सूरज पवार की जोड़ी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले में उतरेगी. इस इवेंट में भी भारत को मेडल मिल सकता है.

पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त का पूरा शेड्यूल

एथलेटिक्स में मिक्सड मैराथन रेस वॉक इवेंट (मेडल इवेंट) – सूरज पनवार और प्रियंका गोस्वामी – भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे.

गोल्फ महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले का पहला राउंड – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे.

महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबला – भारत बनाम जर्मनी – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे (भारत की टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ).

एथलेटिक्स में पुरुष हाई जंप इवेंट का क्वालिफिकेशन – सरवेश कुशारे – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:35 बजे, (क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 2.29 मीटर का मार्क पार करना होगा).

एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल हीट्स – ज्योति याराजी – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे.

रेसलिंग में महिला 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 मैच – अंतिम पंघाल बनाम जेनेप येतगिल – भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (यदि अंतिम इस मैच में जीतती हैं तो आज ही उनका क्वार्टर फाइनल और उसमें जीत के बाद सेमीफाइनल मैच होगा).

एथलेटिक्स में पुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन – प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर – भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे (इस इवेंट में क्वालिफिकेशन मार्क 17.10 मीटर का फाइनल में जगह बनाने के लिए).

वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम कैटेगिरी मेडल इवेंट – मीराबाई चानू – भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे
रेसलिंग में महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच – विनेश फोगाट बनाम साराह हिलडेब्रेंडेट (यूएसए) – भारतीय समयानुसार देर रात 12:45 बजे.

एथलेटिक्स में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज का मेडल इवेंट – अविनाश साबले – भारतीय समयानुसार देर रात 1:13 बजे.