वाराणसी. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल, पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में कांस्य पदक जीतने के बाद रविवार को वाराणसी पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने ललित को अपने कंधे पर उठाकर हर-हर महादेव का उद्घोष किया. ललित एयरपोर्ट से सीधे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने अपने ओलंपिक पदक को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया. वहीं राजकुमार अपने गृह जनपद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि ललित वाराणसी के रही निवासी हैं. के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीता है. विश्वनाथ मंदिर में ललित ने बाबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. साथ ही हर-हर महादेव का जयघोष कर अपने मेडल को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया. बाबा विश्वनाथ को पदक अर्पित कर ललित ने कहा कि इस बार मेडल का कलर तो नहीं बदला, लेकिन अगली बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा और बाबा को गोल्ड मेडल अर्पित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : एंट्री बंद! बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, इस गेट से नहीं मिलेगा प्रवेश, प्रोटोकॉल भी नहीं आएगा काम
एयरपोर्ट पर हुए स्वागत के लिए राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय खुश नजर आए. दोनों ने लोगों का आभार जताया. खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से निकलते ही सभी लोगों का अभिवादन किया और हर-हर महादेव का जयघोष किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक