Manu Bhaker And Neeraj Chopra : सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडलिस्ट बनीं मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी करने वाले हैं. ये सिर्फ अफवाह है. शूटर के पिता राम किशन भाकर ने पूरी सच्चाई सामने रखी है.

पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है. भारतीय एथलीट स्वदेश लौट आए हैं. वतन वापसी के बाद ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे. इसके कुछ देर बाद मनु की मां सुमेधा भाकर एक दूसरे वीडियो में नीरज चोपड़ा से बातचीत करती दिखीं. इन वीडियोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और पोस्ट की बाढ़ आ गई. फैंस कहने लगे कि नीरज और मनु शादी करने वाले हैं. अब इस मामले में मनु के पिता को सफाई देनी पड़ी है. उन्होंने शादी की खबरों का अफवाह करार दिया है.

मनु भाकर के पिता ने सच्चाई बताते हुए कहा उनकी बेटी काफी छोटी है. इसलिए शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है. पिता रामकिशन ने अपने बयान में कहा ‘मनु अभी बहुत छोटी है. उसकी उम्र शादी के लायक भी नहीं. अभी तो हम इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं.

नीरज और मनु के बीच क्या बातचीत हुई?

दरअसल, वायरल हुए वीडियो में मनु की मां सुमेधा और नीरज चोपड़ा साथ खड़े हैं. वे नीरज का हाथ पकड़कर अपने सिर पर रखती हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘सिल्वर से निराश नहीं होना है, इससे ज्यादा मेहनत करना है’. वीडियो में सुमेधा आगे कहती हैं कि ‘मेरी बेटी की तरह खेल छोड़ने के बारे में मत सोचना. अभी आपमें बहुत खेल बाकी है’.

कहां हुई ये मुलाकात? (Manu Bhaker And Neeraj Chopra)

नीरज, मनु और उनकी मां के बीच हुई बातचीत के यह वीडियो सोमवार को पेरिस ओलिंपिक गेम्स विलेज के बताए गए हैं. इसे लेकर मनु के पिता ने कहा ‘दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. सुमेधा ने नीरज से कहा कि और मेहनत करनी है. वो नीरज को अपना बेटा मानती हैं.’

नीरज और मनु ने बिखेरा जलवा

इस बार भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते हैं,. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर पर कब्जा किया, पिछले बार उन्होंने गोल्ड जीता था. वहीं मनु भाकर ने इस बार विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया, फिर मिक्स्ड इवेंट में शूटर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दूसरा ब्रॉन्ज जीता. वो एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली और इकलौती एथलीट हैं. इस तरह नीरज और मनु ने पूरे ओलंपिक में जलवा बिखेरा है.