Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर बुधवार को भारत लौट आई हैं. मनु भाकर जैसे ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकली उनपर फूल की पंखुड़ियां बरसाकर गुलदस्ताें, मालाओं और ढोल बजाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मनु का स्वागत करने के लिए उनके माता-पिता राम किशन और सुमेधा तथा उनके गृह राज्य हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के खेल प्रेमी और अधिकारी भी पहुंचे थे।

बता दें कि इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। वह स्वतंत्रता के बाद किसी एक ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी है। इससे पहले केवल ब्रिटिश मूल के भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी। मनु भाकर एक और इतिहास रचने जा रही थीं, जो कि एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने का था, लेकिन वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मामूली अंतर से चूक गईं और इस स्पर्धा के फाइनल में वह चौथे स्थान पर रह गईं।

पेरिस में भारतीय खाने को किया मिस

मनु भाकर ने मीडिया से बात करते हुए भाकर ने कहा कि जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, उससे मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग मेरा इस तरह से समर्थन कर रहे हैं। मैं 2 पदक और भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए बहुत सारी प्रेरणा लेकर आई हूं। इवेंट के समय, मैं केवल अपने खेल के बारे में सोच रही थी, मेडल के बार में नहीं, जिस वजह से एक ही ओलंपिक दो मेडल जीत पाई हूं। लंबे समय से मैंने भारतीय खाना नहीं खाया है, लेकिन दिल्ली आने के बाद मैंने आलू पराठा खाया।

फिर पेरिस जाएंगी मनु भाकर

गौरतलब है कि मनु भाकर भले ही अभी भारत लौट आईं हो, लेकिन उन्हें फिर पेरिस ओलंपिक में जाना है। मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह की भारतीय दल की ध्वजवाहक हैं। वह आज से तीन दिन बाद 10 अगस्त को पेरिस जाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक