स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला (Indian Shooter Anish Bhanwala) ने सोमवार को कोरिया के चांगवान (Changwon South Korea) में जारी एशियाई चैंपियनशिप (Asian championship) की पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा (Men’s 25 mtr rapid fire pistol event) में कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के स्वर्ण पदक विजेता अनीश ने भारत को निशानेबाजी में 12वां पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympics 2024) कोटा दिला दिया.

अनीश शूटआउट में जापान के दाई योशिओका से हार गए जिन्होंने रजत पदक जीता. करनाल के 21 वर्षीय निशानेबाज ने फाइनल में 28 निशाने लगाए. स्थानीय प्रबल दावेदार निशानेबाज ली गुनहियोक ने पांच शॉट की आठ रैपिड फायर सीरीज में 34 अंक से स्वर्ण पदक जीता. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

बता दें कि, अनीश ने क्वालीफिकेशन चरण में 588 अंक के स्कोर से तीसरे स्थान से फाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल कर लिया था. चीन के तीन निशानेबाजों ने छह निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश किया था जिसमें अनीश ने विश्व चैम्पियन लि युएहोंग के बाद तीसरा क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया. यह अनीश को 2024 ओलम्पिक के लिए दो कोटे में से एक दिलाने के लिए काफी था क्योंकि चीन इस स्पर्धा में अपने दो पेरिस ओलम्पिक कोटे पहले ही हासिल कर चुका है.

गौरतलब है कि भारत के भावेश शेखावत 584 अंक से क्वालीफिकेशन में शीर्ष-8 में शामिल थे लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सके क्योंकि वह केवल रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे और फाइनल में पहुंचने के लिए अयोग्य थे. विजयवीर सिद्धू भी चूक गए, वह 581 अंक से कुल 10वें स्थान पर रहे. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

आदर्श सिंह 570 के स्कोर से 25वें स्थान पर रहे. भारत को पुरुष ट्रैप तिकड़ी ने टीम स्पर्धा में रजत पदक दिलाया. जोरावर सिंह संधू, केनान चेनाई (111) और पृथ्वीराज टोंडाईमान (111) ने कुल 341 अंक बनाए जिससे वे स्वर्ण पदक जीतने वाली कतर की तिकड़ी से तीन अंक पीछे रहे. ईरान ने कांस्य पदक जीता.