Vinesh Phogat : विनेश पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गई थीं. महिलाओं की 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था. इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस झटके के बाद विनेश टूट गईं और उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान भी कर दिया.

पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वालीं भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है. 17 अगस्त यानी शनिवार को उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर एक चैंपियन की तरह स्वागत किया गया. 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें मेडल नहीं मिला. भले ही विनेश मेडल जीतने से चूक गई हों, लेकिन उन्होंने पूरे ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन किया और सभी का दिल जीत लिया. इसलिए भारत लौटने पर उनका एक चैंपियन की तरह ही स्वागत किया जा रहा है.

विनेश फोगाट जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उनकी आंखों में आंसू थे. वो बहुत इमोशनल थीं. अपनों को देख वो भावुक हो गईं और लिपटकर रोने लगीं. विनेश के स्वागत के लिए फैंस ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनका स्वागत करने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर नजर आए. उनसे मिलते ही विनेश फूट-फूट कर रोईं. जो बताता है कि उन्हें मेडल नहीं जीत पाने का कितना गम है.

हाथ में तिरंगा वाली फोटो (Vinesh Phogat)

अब विनेश दिल्ली एयरपोर्ट से अपने गांव के लिए रवाना होंगी. विनेश का गांव पहुंचने तक 20 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा.  दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश की अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं. एक फोटो में वो जहां इमोशनल हैं तो वहीं दूसरी फोटो में हाथ में तिरंगा लिए हुए हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है.

एक ही दिन में 3 पहलवानों को किया था चित

पेरिस ओलंपिक में विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया था और एक ही दिन में तीन मैच खेलकर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. इससे पहले विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को हराया था. वो 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं.

100 ग्राम वजन से चलते अयोग्य घोषित हुईं, अपील भी खारिज

फाइनल मैच से पहले जब विनेश का वजन चेक किया गया तो 100 ग्राम ज्यादा था. इससे पहले उन्होंने 52.700 किलोग्राम को 50 किलो पर लाने के लिए रात भर मेहनत की थी. जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज की. दावा तो ये भी किया गया कि विनेश ने अपने बाल, नाखून तक काट दिए, लेकिन फाइनल के पहले सुबह दोबारा वजन चेक हुआ तो 100 ग्राम ज्यादा निकला. इसके बाद उन्हें ओलंपिक कमेटी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर. बाद में विनेश ने  कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया.