Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के एथलीट दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआती 5 दिनों में मेडल की संख्या 15 हो चुकी है. खास बात ये है कि 2 सितंबर को एक साथ 8 मेडल आए हैं.

इन दिनों पेरिस में पैरालंपिक 2024 गेम्स चल रहे हैं. भारत ने अपने 84 एथलीट भेजे हैं, जो शुरुआती 5 दिन में 15 मेडल जीत चुके हैं. अभी मेडल की संख्या में इजाफा होगा. इस बार भारत इन खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीतकर इतिहास रचने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछली बार जब टोक्यो में यह गेम हुए थे तो भारत ने रिकॉर्ड 19 मेडल अपने नाम किए थे. इस बार ये संख्या 25 पार ले जाने का टारगेट रखा गया है.

नंबर 1 पर चाइना, भारत की रैंक 15 (Paris Paralympics 2024)

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में 5 दिनों के बाद मेडल टैली में चाइना का दबदबा साफ तौर पर दिख रहा है. ये देश 87 मेडल के साथ नंबर एक पर  काबिज है. उसके खाते में 43 गोल्ड, 30 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज आए हैं. वहीं भारत की रैंक 15वीं है. भारत ने अब तक कुल 15 ही मेडल जीते हैं.

चाइना- कुल मेडल 87

  • गोल्ड- 43
  • सिल्वर- 30
  • ब्रॉन्ज- 14

ग्रेट ब्रिटेन- कुल मेडल 54

  • गोल्ड- 29
  • सिल्वर- 15
  • ब्रॉन्ज- 10

अमेरिका- कुल मेडल 42

  • गोल्ड- 13
  • सिल्वर- 19
  • ब्रॉन्ज- 10

ब्राजील- कुल मेडल 38

  • गोल्ड- 12
  • सिल्वर- 8
  • ब्रॉन्ज- 18

फ्रांस- कुल मेडल 3

  • गोल्ड- 11
  • सिल्वर- 10
  • ब्रॉन्ज-13

इन 3 एथलीट्स ने गोल्ड पर जमाया कब्जा

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए अब तक अवनि लेखरा, सुमित अंतिल, अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है.