रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा के दूसरे चरण में तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में शुरुआती रुझान उत्साहवर्धक है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी अप्रिय घटना के सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 10.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
महासमुन्द जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील जैन ने बताया कि जिले के 1073 पोलिंग बूथो में हो रहे मतदान में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. वहीं नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा क्षेत्र में साढ़े 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ में दुसरे चरण के लिए तीन सीटें राजनांदगाव,कांकेर और महासमुंद में मतदान जारी है .