रायपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. 542 सीटें दांव पर लगी है, जिसमें एक तरफ 2014 में 336 सीटों पर जीत हासिल कर सत्तारुढ़ एनडीए है, तो दूसरी ओर 55 सीटों पर जीत हासिल कर बहुत पीछे रह गई यूपीए है. इन दोनों के बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की महागठबंधन और अऩ्य राज्यों में स्वतंत्र तौर पर चुनाव लड़ रही पार्टियां हैं.

इस बार दांव पर पूरे देश की 542 सीटें हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश की 80 सीट, महाराष्ट्र की 48, आंध्रप्रदेश की 42, बिहार की 40, तमिलनाडु की 39, मध्यप्रदेश की 29, गुजरात की 26 के अलावा अन्य राज्यों की 238 सीट शामिल हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात  जैसे बड़े राज्यों में भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ काबिज है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में काबिज है.

सीटों के लिहाज से सबसे बड़े उत्तर प्रदेश में इस बार कांटे की टक्कर नजर आ रही है. एक ओर बीते चुनाव में 80 सीटों में से 71 सीट जीतकर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा का मुकाबला समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से मिलकर बने महागठबंधन और कांग्रेस से है.

>> उत्तर प्रदेश (2014 की स्थिति)

कुल सीट: 80

बीजेपी 71
समाजवादी पार्टी 05
कांग्रेस 02
अपना दल 02

उत्तर प्रदेश के बाद बात महाराष्ट्र की, जहां की 48 सीटों के लिए भाजपा (25) और शिवसेना (23) के गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस (26) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (22) के गठबंधन से है. सीधे मुकाबले में टक्कर कांटे की है.

>> महाराष्ट्र

कुल सीट: 48
बीजेपी 23
शिवसेना 18
एनसीपी 04
कांग्रेस 02
स्वाभिमानी पक्ष 01

अब बात दक्षिण भारत की आंध्रप्रदेश की, जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मुकाबले में नहीं है. यहां मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली तेलगु देशम पार्टी का कांग्रेस के कभी दिग्गज नेता रहे वायएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वायएसआर कांग्रेस से है.

>>आंध्र प्रदेश

कुल सीट: 42 (तेलंगाना और सीमांध्र)
बीजेपी 3
कांग्रेस 2
टीआरएस 11
टीडीपी 16
एमआईएम 01
वाईएसआर कांग्रेस 09

बिहार में इस बार भाजपा, जनता दल (युनाईटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का मुकाबला कांग्रेस और लालू यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल से है. लालू यादव के जेल में होने की वजह से इस बार राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई उनके बेटे तेजस्वी यादव कर रहे हैं.

>> बिहार

कुल सीट: 40
बीजेपी 22
एलजेपी 06
आरएलएसपी 03
कांग्रेस 02
एनसीपी 01
आरजेडी 04
जेडीयू 02

अब बात 29 सीटों वाले मध्यप्रदेश की जहां तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर संजीवनी प्राप्त करने वाली कांग्रेस का मुकाबला सीधे भाजपा से है. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा को उतारकर इसे देशभर का सबसे चर्चित सीट बना दिया है.

>> मध्य प्रदेश

कुल सीट: 29
बीजेपी 27
कांग्रेस 02

मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज कांग्रेस का सीधा मुकाबला भाजपा से है. 2014 के चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 11 सीटों में से 10 जीत हासिल की थी, लेकिन अब मामला जटिल हो गया है. चुनाव विशेषज्ञों का मानना इस बार मुकाबला बराबरी का है.

>>छत्तीसगढ़

कुल सीट: 11
बीजेपी 10
कांग्रेस 01