Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र चल रहा है। केंद्र सरकार के जरिए पेश किए गए बजट को लेकर राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में चर्च चल रही है। हालांकि हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में बजट पर चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब सभापति ओम बिरला (Om Birla) की एक बात पर भी सांसद ठहाके लगाकर हंसने लगे।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
दरअसल मॉनसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया।
निर्दलीय सांसद ने कहा कि आपसे जानना चाहता हूं कि क्या पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) का शिलान्यास कर, निर्माण कार्य चालू कराकर दो साल के भीतर वहां से फ्लाइट चालू कराने का आपका कोई निर्णय है? पप्पू यादव जब अपना सवाल पूछ ही रहे थे, स्पीकर ओम बिरला ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे बैठने के लिए कहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- पप्पू यादवजी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं। स्पीकर की इस बात को सुनकर संसद में मौजूद सांसद जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे।
पप्पू यादव के सवाल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि जमीन की जो समस्या थी, वो खत्म होने वाली है। पप्पू यादव ने हमसे मुलाकात भी की है। जल्द ही काम भी प्रारंभ हो जाएगा।
इससे पहले फूलपुर से सांसद प्रवीण पटेल ने प्रयागराज में कुंभ का जिक्र करते हुए इलाहाबाद एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि यह सवाल आज के लिए लिस्टेड बिजनेस से डायरेक्ट रिलेट नहीं करता है लेकिन फिर भी हम इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।
विपक्ष पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विपक्ष सिर्फ गाली देने का काम कर रहा है। गाली-गलौज करने के लिये बजट सेशन नहीं होता है। पहले दिन से विपक्ष की हरकत देश देख रहा है. प्रधानमंत्री जी को गाली दी जा रहा है। जनता विपक्ष को जरूर सजा देगी। भारत की जनता ने PM मोदी को जनादेश दिया है. सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। मैं मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं कि सिर्फ बजट पर चर्चा होना चाहिये विपक्ष के कुछ नेता बजट सत्र की गरिमा को गिरा रहे हैं। सरकार ने एक शानदार बजट पेश किया है. जनता के जनादेश को अपमान किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें