संसद के मानसून सत्र में पेश हुए बजट को लेकर विपक्ष की तरफ से आज भी जबरदस्त प्रदर्शन के आसार हैं. बजट पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. इसे लेकर सरकार पहले ही विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील कर चुका है. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ किए गए भेदभाव और अन्याय को लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया था.

इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ गाली देने का काम कर रहा है. जनता के जनादेश को अपमान किया जा रहा है.

विपक्ष पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विपक्ष सिर्फ गाली देने का काम कर रहा है. गाली-गलौज करने के लिये बजट सेशन नहीं होता है. पहले दिन से विपक्ष की हरकत देश देख रहा है. प्रधानमंत्री जी को गाली दी जा रहा है. जनता विपक्ष को जरूर सजा देगी. भारत की जनता ने PM मोदी को जनादेश दिया है. सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. मैं मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं कि सिर्फ बजट पर चर्चा होना चाहिये विपक्ष के कुछ नेता बजट सत्र की गरिमा को गिरा रहे हैं. सरकार ने एक शानदार बजट पेश किया है.  जनता के जनादेश को अपमान किया जा रहा है.

‘क्या जनादेश स्वर्ग से आया है?’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी और एनडीए को मिले जनादेश को धोखाधड़ी नहीं कहा जा सकता.क्या जनादेश स्वर्ग से आया है? कांग्रेस 99 सीटों पर सिमट गई है, क्या यह जनादेश है?

किरेन रिजिजू पर भड़के पप्पू यादव

किरेन रिजिजू के बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह लोग अपने ही बजट को देख लें. बजट में कुछ है ही नहीं. स्वास्थ्य के लिए नहीं है, मनरेगा के लिए कुछ नहीं है, MSP के लिए कुछ नहीं है, OBC-ST और SC के लिए कुछ नहीं है बजट.

किरेन रिजिजू के बयान पर राजद सांसद मनोज कुमान झा ने कहा, “अभी इंतजार करिए बहुत झटके लगने वाले हैं, हम आपको सरोकार पर लेकर आएंगे. ये ध्रुवीकरण की राजनीति, हिंदू-मुसलमान भारत-पाकिस्तान नहीं चलेगा.”

कांग्रेस ने खरगे के बयान का किया बचाव

बुधवार को राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘माताजी’ कहकर तंज कसा था. इसका अब कांग्रेस ने बचाव किया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक से आते हैं और हर महिला को संबोधित करने के लिए ‘अम्मा’ का इस्तेमाल किया जाता है. ‘माताजी’ सिर्फ ‘अम्मा’ का अनुवाद है. निर्मला सीतारमण को सम्मानित महसूस करना चाहिए. मल्लिकार्जुन खरगे पूरे देश की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे. खरजे ने उन सभी राज्यों का नाम लिया जिन्हें बजट में कुछ नहीं मिला.”

बजट पर चर्चा के दौरान हो रहे हंगामे को लेकर RLD सांसद और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा है, “यह एक अवसर है और विपक्ष को इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. मुद्दों पर चर्चा हो रही है, मुझे खुशी है कि इस बार सदन चल रहा है. सदन की शुरुआत अच्छी हुई है और सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए.”

निशिकांत दुबे ने उठाया मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का मुद्दा

निशिकांत दुबे ने कहा कि इस बारे में कभी सदन में चर्चा नहीं होती है. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार ने भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है. अब राज्य में बांग्लादेशियों की घुसपैठ बढ़ रही है. वो आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. ये हिंदू और मुस्लिम की बात नहीं है. हमारे यहां जो महिला आदिवासी कोटे से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं उनके पति मुस्लिम हैं. हर पांच साल में 15 से 17 फीसदी विधानसभा में बढ़ती है. मैं जिस सीट से जीतकर आया हूं, उसकी एक विधानसभा मधेपुर में 267 बूथों पर मुस्लिमों की आबादी 117 फीसदी बढ़ गई. झारखंड में 25 विधानसभा ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 110 फीसदी आबादी बढ़ी है.