पवन दुर्गम, बीजापुर। संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी और क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने नगर पालिका परिषद बीजापुर के एसएलआरएम सेंटर में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की. इस मौके पर नवनिर्मित शहरी गौठान का उद्घाटन भी किया गया.
गौठान में 11 स्थानीय पशुपालकों से 400 किलो ग्राम गोबर की खरीदी की गई और इन पशुपालकों को गोबर क्रय पत्रक प्रदान किया गया. अतिथियों ने इस दौरान कम्पोस्टिंग सेंटर में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया. संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी और विधायक विक्रम मंडावी ने अपने प्रवास के दौरान भैरमगढ़ ब्लाॅक के जैवारम में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करने साथ गौठान परिसर में पौधरोपण किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लूर सहित नगर पालिका परिषद के पार्षदगण एवं एल्डरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
कृषक और ईटपाल सरपंच जगबंधु मांझी ने कहा कि गोधन न्याय योजना की शुरुआत होने से हमें अब सीधा लाभ होगा. बारिश में जो गोबर बह जाया करती थी, अब उसका भी हमें पैसा मिलने लगेगा.
गौपालक उसूर किस्टा दुर्गम ने बताया कि हमारे गांव में मवेशी आवारा घूमते रहते थे. गौठानों के बनने से मवेशी व्यवस्थित और सुरक्षित रहने लगे हैं. दुर्घटना या मौत का खतरा भी कम हो गया है. साथ ही मवेशियों से मिलने वाले गोबर को अब सरकार खरीदेगी, जिससे व्यर्थ हो जाने वाली गोबर से पैसे भी मिलेंगे. भूपेश सरकार का निर्णय किसानों के लिए हितकर है.
मुसालूर के किसान बृजलाल यादव ने बताया किगौठानों में हमारे पशु सुरक्षित और उन्हें चारा भी मिलता है. नई सरकार के बनने के बाद किसानों की ओर सरकार का ध्यान गया है. किसान और मवेशी एक दूसरे के पूरक हैं. खेती कार्य से बचा गोबर भी हमें लाभ देगा. गोधन न्याय योजना किसानों, गौपालकों के लिए वरदान साबित होगी.