बिलासपुर. कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने एक बार फिर सरकार पर हल्ला बोला है. पाण्डेय ने जारी अपने बयान में बिलासपुर की बदहाल सड़को का जिक्र करते हुए. इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी के प्रभारी मंत्री और सांसद को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही स्थानीय मंत्री के डर के चलते बदहाल सड़को को लेकर प्रभारी मंत्री और सांसद को मुंह न खोलने का आरोप भी पाण्डेय ने लगाया है.

पाण्डेय ने जारी अपने बयान में कहा है कि आये दिन प्रभारी मंत्री शहर के दौरे पर रहते है. एयरकंडिशन हाॅल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाती है. इसी तरह बिलासपुर के सांसद का निवास ही मुख्य शहर में है, लेकिन इन्हें शहर की दुर्दशा दिखाई नहीं देती. शहर की जनता गढ्ढों से त्रस्त हो चुकी है और अब तो धूल से बीमारियां भी होने लगी है. खासकर बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है. इसे लेकर बीजेपी के प्रभारी मंत्री और सांसदो ने कोई बयान जारी नहीं किया गया है. क्योकि उन्हें स्थानीय मंत्री से डर लगता है.