निशा मसीह. रायगढ़. गणतंत्र दिवस के दिन आज पूरा शहर उत्साह से लबरेज नजर आया. हर तरफ गली-कूचों में देशभक्ति के तराने गूंजे. शहर के मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद विष्णुदेव साय ने झंडारोहण के बाद परेड की सलामी ली. स्टेडियम मैदान उस समय जोश से भर गया जब दो हजार बच्चों ने एक साथ शानदार नृत्य प्रस्तुति दी.

सांसद साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उपस्थित शहर वासियों को उद्बोधन दिया. सांसद साय ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक कबूतर और रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर गणतंत्र दिवस की सार्थक शुभकामनाएं दी. मैदान में पुलिस जवान, एनसीसी, स्काउट्स-गाइड्स के कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह स्थल में अलग-अलग स्कूल और विभागों ने भी आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुति दी. समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान किया गया.