रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. जिलेभर में आज गणतंत्र दिवस की धूम रही. चौक-चौराहों में जगह-जगह झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई. जिला मुख्यालय के हाई स्कूल परिसर में भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन के बतौर मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर भारती दासन और एसपी नीतू कमल भी मौजूद रहे.
झंडारोहण के बाद अतिथियों ने परेड की सलामी ली. संसदीय सचिव देवांगन ने परम्परानुसार आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शहर वासियों को पर्व की सार्थक शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान जिले के विकास की झलकियाँ प्रस्तुत की. शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. इस समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को जमकर सराहा.