आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर लेकर आज बुधवार को जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. रेखचंद जैन ने भाजपा पर किसानों के हितैषी बनने का ढोंग करने की बात कही. भाजपा की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी पर भी धान खरीदी पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

प्रेसवार्ता में जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीद रही है. अभी तक लगभग 20 लाख से अधिक किसानों से 54 लाख मैट्रिक टन धान खरीद चुकी है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में किसान विरोधी भाजपा और भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी काला कानून से जनता का ध्यान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ में किसानों के धान खरीदी के नाम से राजनीति कर रहे है. किसानों के शुभचिंतक होने का ढोंग कर रहे है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी पर भाजपा के नेता लगातार झूठ का सहारा ले रहे है. किसानों के हित में ठोस काम करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अभी से झूठ का प्रचार करने लगी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों और धान का सम्मान किया है. कांग्रेस सरकार ने पहले साल में 80 लाख टन से अधिक और दूसरे साल में 83 लाख टन धान की खरीदी की है. भाजपा की 15 साल की सरकार ने तो 15 लाख से भी कम किसानों से औसत 50 लाख टन धान ही प्रतिवर्ष खरीदा. इस साल 21 लाख 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हो चुका है. कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, जो भाजपा ने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने कहा भाजपा जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के किसान विरोधी, गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी चरित्र को बखूबी समझ चुकी है. भाजपा ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन अभी तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं कियाय उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के किसान हितैषी कार्यों से छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल है. कर्ज माफी का लाभ 20 लाख किसान परिवारों को मिला है.

तत्कालीन रमन सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी और दगाबाजी की, जिससे किसान अपने खेत खलिहान, पशुधन और स्त्रीधन को बेचने पर मजबूर हो गए थे. रमन सरकार की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते ही छत्तीसगढ़ के खजाने पर 41 हजार करोड़ रुपये का कर्जभार चढ़ा. जिसका ब्याज अभी की भूपेश सरकार चुका रही है. पिछले 15 दिनों से जो घटनाक्रम बयानबाजी विशेषकर भाजपा नेताओं की चल रही है, उससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता राज्य की धान खरीदी को बाधित करने का षणयंत्र रच रहे है. भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं के मंशा के अनुरूप धान खरीदी पर तमाम तरीके की अड़ेंगेबाजी लगा रही है. उन्होंने भाजपा की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी पर भी धान खरीदी पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ के किसानों की भलाई चाहती है, आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का विचार अगर रखती है, तो भाजपा के 9 सांसदों, 2 राज्यसभा सदस्यों और भाजपा के 1 विधायक को लेकर दिल्ली जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान खरीदी के अनुपात में चावल लेने की अनुमति लेकर आएं.