प्रतीक चौहान, रायपुर। संसदीय सचिव और सरपंच पर अज्ञात तत्वों ने हमला किया है, जिसमें उनके सिर पर चोट लगी है. संसदीय सचिव रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती है. बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने कहा कि फिलहाल सिटी स्कैन किया गया है. संसदीय सचिव शकुंतला साहू खतरे से बाहर है.

डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने कहा कि न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स लगातार नजर बनाए हुए हैं. सिर पर पत्थर लगने के कारण सूजन है. डॉक्टर्स फिलहाल इलाज कर रहे हैं. कोई डरने वाली बात नहीं है, मामूली जख्म है, जिससे नस में सूजन है.

बता दें कि कसडोल विधायक शकुंतला साहू और सरपंच पर अज्ञात तत्वों ने पत्थर बाजी की है, जिससे संसदीय सचिव के सिर पर मामूली चोटें आई है. इस हमले में महिला सरपंच को भी चोट लगी है. मामले की रिपोर्ट गिधपुरी चौकी में दर्ज कर ली गई है. पत्थरबाजों की तलाश की जा रही है.

पूरा मामला गिधपुरी चौकी अंतर्गत ग्राम सुन्दरवन में गुरू घासीदास बाबा की जयंती मनाई जा रही थी. इसी कार्यक्रम में शामिल होने संसदीय सचिव शकुन्तला साहू पहुंची थी. इसी बीच भीड़ के बीच किसी ने पत्थर फेंका, जो संसदीय सचिव और उनके साथ चल रहे महिला सरपंच के सिर पर लगा. वहीं महिला सरपंच ने गिधपुरी चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इस हमले के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है कि कार्यक्रम में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध क्यों नही कराई गई. वहीं घटना को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी प्रदेश मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान उठा दिया है. उन्होंने कहा कि जब विधायक और संसदीय सचिव ही अपने क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की क्या बिसात है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला