दुर्ग के अहिवारा में वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के सेंट्रल फ्लाइंग के साथ हुए मारपीट का मामल तूल पकड़ता जा रहा है और यही कारण है की इस मामले की गंभीरता को देखते हुुए परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने अधिकारीयों से घटन से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है. मूणत ने मामले मे जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
दरसल भिलाई के अहिवारा स्थित देऊर झाल में आरटीओ के फ्लाईंग स्क्वायड के साथ गाड़ी चेकिंग के दौरान झूमाझपटी, गाली-गलौच का मामला सामने आया था. जिसमें आरटीओ के अधिकारियों के साथ मारपीट भी की गई. अधिकारीयो के साथ मारपीट करने का आरोप साजा विधायक और संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के भाई अशोक बाफना पर लगा है.बताया जा रहा है की संसदीय सचिव के भाई की नाराजगी इस बात से थी कि आरटीओ अधिकारी एबीए ट्रांसपोर्ट के तहत चलने वाली हाइवा गाड़ी की जांच कर रहे थे.इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया. झुमाझटकी की पुष्टि आरटीओ के कमिश्नर ओपी पॉल ने भी की है.