नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है. सरकार सत्र के दौरान 19 अहम बिल पेश करेगी. शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से पहली बार आए सांसदों को चर्चा के दौरान ज्यादा से ज्यादा अवसर देने की अपील की.

शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार द्वारा कुल 19 बिल पेश किए जाएंगे. इनमें से तीन को पुराने हैं, वहीं 16 नए बिल पेश किए जाएंगे. इनमें बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022, राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक,2022, बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, तटीय जल कृषि प्राधिकार संशोधन विधेयक 2022, संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 शामिल हैं. इनके अलावा संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022, निरसन औरसंशोधन विधेयक,2022, पुराना अनुदान विधेयक ( विनियमन) 2022 जैसे बिल भी पेश किए जा सकते हैं.

पुराने कानूनों को खत्म करने की कवायद

यहां भी बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022 काफी मायने रखता है. इस बिल के जरिए कई पुराने कानूनों को खत्म करने की तैयारी है. वहीं दूसरा व्यापार चिन्ह संशोधन विधेयक, 2022 भी सुर्खियों में रहने वाला है. अगर ये बिल पारित हो जाता है तो एक आवेदन के बाद ही ट्रेड मार्क दिया जा सकेगा. इसके अलावा इस बिल के जरिए ट्रेड मार्क आवेदनों की प्रक्रिया को तेज करने पर भी जोर रहेगा.