नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में घर का एक हिस्सा गिरने से 4 लोगों सहित एक महिला घायल हो गई. इन घायलों की पहचान गुलफाम (30 साल), फैज (15 साल), आशु (24 साल) और अंकी (17 साल) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि वे सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें दिल्ली के एफ 413, स्ट्रीट नंबर 3 पंजाबी बस्ती आनंद पर्वत इलाके से रात करीब 1.00 बजे कॉल आई, जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया.
घायल RML अस्पताल में भर्ती
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि इमारत 3 स्तरों (जी प्लस 2) की थी, जिसमें से सबसे ऊपरी मंजिल की छत गिर गई थी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों में से एक गुलफाम के हाथ में चोटें आई हैं, जबकि फैज के सिर पर मामूली चोट आई है. इस घटना में 24 वर्षीय आशु के पैर में चोट आई है, जबकि अंकी के पैर और चेहरे पर चोटें आई हैं.
बवाना इलाके में भी ढही थी 4 मंजिला इमारत
दिल्ली में इमारत गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है. अभी एक महीने पहले भी बवाना इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग धराशायी हो गई थी, जिसमें 9 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे. ये इमारत राजीव रतन आवास योजना के तहत बनी थी. इस योजना के तहत लगभग 300-400 फ्लैट बने हुए हैं. बिल्डिंग की नींव और पिलर खोखले हो चुके थे और सपोर्ट बिल्कुल खत्म हो चुका था, जिसके कारण इमारत गिर गई.
आग में जलकर 7 लोगों की मौत
इससे पहले शुक्रवार देर रात को पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में झुग्गियों में आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि इसमें 7 लोगों की जलकर मौत हो गई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें