स्पोर्ट्स डेस्क- पार्थिव पटेल ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने सन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन उनके इस फैसले के एक दिन बाद ही अब आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम मुंबई इंडियंस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि उनको टीम में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही है 35 साल के हो चुके पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अब मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मिलकर काम
करेंगे वह टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगे और उनकी जिम्मेदारी टैलेंट स्काउट की होगी, इसका मतलब यह हुआ कि वह अब युवाओं की फौज तैयार करेंगे जो टीम को भविष्य में बेहतर बेंच स्ट्रेंथ देगा।
मुंबई इंडियंस टीम के मालिक आकाश अंबानी ने कहा मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि पार्थिव हमारे साथ जुड़े हैं जब वह क्रिकेट खेला करते थे तब हमने उनके क्रिकेटिंग माइंड का मुंबई इंडियंस के बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया मैं इस बात को लेकर बेहद आश्वस्त हूं कि उनके योगदान से हमारा टैलेंट स्काउट सिस्टम और बेहतर होगा।
आकाश अंबानी ने आगे कहा कि खासकर यह देखते हुए कि उनके पास जैसा क्रिकेट की गहरी समझ है वो हमारे विचारों और आदर्श को समझते हैं उनको अच्छे से पता है कि मुंबई इंडियंस क्या है और हम क्या बनाने की कोशिश करते हैं आपका हमारे परिवार में स्वागत है।
गौरतलब है कि पार्थिव पटेल ने साल 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया, मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में सबसे मजबूत और ताकतवर टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।