बिलासपुर.छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सहयोग और साई नाथ फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित “युवा कलमकार की खोज” कार्यक्रम का बिलासपुर ऑडिशन आज डेस्टिनेशन कैफे अग्रसेन चौक में सम्पन्न हुआ. जिमसें जिले के 40 युवा कलमकारों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के जिला प्रभारी कुमार पाण्डेय  ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ किया.

हिंदी उर्दू और छत्तीसगढ़ी तीनों ही भाषाओं में उत्कृष्ट रचनाओं का पाठ युवाओं ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में मशहूर शायर राज़ मल्कापुरी उपस्थित रहे. उन्होंने अपनी ग़ज़ल से समा बांध दी. निर्णायक के रूप में शहर के ग़ज़लकार केवल कृष्ण पाठक एवं महेश श्रीवास ने अपनी महती भूमिका निभाई.

बिलासपुर जिले से चयनित प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर आशुतोष आंनद दुबे, दूसरे स्थान पर हन्नी चौबे(निरक्षरा),तीसरे स्थान पर नितेश पाटकर, चौथे स्थान पर सुमित शर्मा ,पांचवे स्थान में बालमुकुंद श्रीवास रहे. जिले से चयनित ये पांच प्रतिभागी रायपुर ज़िले में होने वाले फाइनल राउंड में बिलासपुर का  प्रतिनिधित्व करेंगे.  बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव की प्रेणना से राज्य के 24 जिलों में ऑडिशन के पश्चात रायपुर में विजेताओ को नगद राशि, मोमेन्टो, तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. बता दें की इस पूरे कार्यक्रम का स्वराज एक्सप्रेस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर है,वहीं डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है. आपको बता दें कि स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के चेयरमेन नमित जैन हमेशा से ही एसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देते रहे हैं और एसे कार्यक्रमों में शिरकत भी करते रहे हैं.