अमृतांशी जोशी, भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा आयोजित विकास में सहभागिता कार्यक्रम का आज समापन है। समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सेवी संस्थाओं के लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम कार्यक्रम में सुशासन पर अपनी बात रखेंगे। 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) राजनैतिक मामलों पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कमलनाथ 12 और 13 अप्रैल को बैठक लेंगे। वहीं 14 को अंबेडकर जयंती पर महू में कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश भर में चल रही सदस्यता अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। महंगाई के विरोध में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर भी नेताओं से चर्चा करेंगे।

बीजेपी सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। सामाजिक पखवाड़ा के तहत आज हर घर नल से जल योजना पर मुख्य फ़ोकस रहेगा। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के लिए प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जनता से जुड़ने के लिए बीजेपी का मास्टर कदम माना जा रहा है। बीजेपी 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस मनाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus