पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष समेत दो सदस्यों को कांग्रेसी नेताओं का पुतला फूंकना महंगा पड़ गया है. अनुशासनहीनता के चलते पार्टी ने तीनों को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है. इस कार्रवाई से उत्साहित कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पूछ रहे कि युंकाई में भाजपा बी टीम का सरगना कौन है.

दरअसल, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अल्तमस खान, सहयोगी तनवीर राजपूत व देवानन्द राजपूत के नेतृत्व में दो स्थानों पर कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंक दिया गया था. हालांकि इस प्रदर्शन में गिनती के ही कुछ लोग शामिल थे, लेकिन संगठन पर उंगली उठाने के इस मामले को आला नेताओं ने गंभीरता से लिया था.

यूथ कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रवीण कल्ला ने कार्यवाही शुरू करते हुए प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ 6 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. मामले में प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी भी भारी नाराज थे. लिहाजा नोटिस के जवाब मिलते ही जिला प्रभारी प्रवीण कल्ला ने अल्तमस खान, तनवीर राजपूत, देवानन्द राजपूत को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है.

प्रवीण कल्ला ने कहा कि पार्टी में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निष्कासन 6 वर्षो के लिए किया गया है. यूथ कांग्रेस के इस कार्यवाही का हरमेश चावड़ा, अवधेश प्रधान, नीरज ठाकुर, अरुण मिश्रा,दुर्गा चरण अवस्थी,अमित मिरी ,अमृत पटेल, (युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष )जनमेजय नेताम, टीकम कपील, प्रकाश पटेल, आरिफ मेमन,अरुण सोनवानी, दामुधर सोरी, अनुराग बाघे, भूमिलता यादव, ब्लाक युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शाहिद मेमन ने स्वागत किया है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीतिक का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक सबक है. इस कार्रवाई से निष्ठावान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.

‘सोशल मीडिया पर पूछ रहे “बी टीम” का सरगना कौन

कार्यवाही के बाद यूथ कांग्रेस के नेताओं में हर्ष का माहौल है. बिन्द्रानवागढ़ प्रभारी अमृत पटेल समेत आधा दर्जन यूंकाई ने अब बी टीम को एक्सपोज करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया में लिखा जा रहा है कि संगठन व आला कमान के निर्देशों का सभी पालन करते हैं, जो भाजपा का बी टीम है वहीं स्वीकार नहीं कर रहे. टीम व सरगना कौन है यह सवाल उठाया जा रहा है. दलील दिया जा रहा है कि जहां जहां भाजपा समर्थक पंचायत व जनपद में मुख्य पद पर है, वहां वहां ये टीम के लोग उप पदों पर है. मुख्य पदों पर भाजपाइयों के पहुंचाने बी टीम का ही काम है. कांग्रेस सरकार की उपलब्धि को दबाने भाजपाइयों से उद्धघाटन कराया जाता है.