वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. एसएसपी ने 2021 और 2022 का तुलनात्मक विवरण जारी करते हुए दावा किया कि, पिछले वर्ष की तुलना में बिलासपुर पुलिस ने बेहतर काम किया है. चालान प्रस्तुत करने के आंकड़े भी उस मेहनत की ओर इशारा करते हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, 2022 में हत्या के प्रयास के 70 मामलों में से 61 प्रकरणों में कुल 92 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, डकैती के साथ प्रकरणों में 31 आरोपी गिरफ्तार हुए और एक भी डकैती का प्रकरण अनसुलझा नहीं रहा.

एनडीपीएस के मामलों में कार्रवाई में तेजी आई. 2021 में जहां 87 प्रकरण दर्ज हुए थे, इस वर्ष 117 प्रकरण दर्ज किए गए और 167 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. महिला पर घटित अपराधों में बिना किसी दबाव के एफआईआर दर्ज की गई और चालान प्रस्तुत करने का प्रतिशत 90 से अधिक है. लंबित प्रकरणों की संख्या की संख्या बेहद कम है. 498 दहेज प्रताड़ना के मामले में ही केवल 12 प्रकरण लंबित हैं, जबकि निराकृत प्रकरणों की संख्या 125 है. सड़क दुर्घटना के मामलों में भी कमी आई. 2019 में जहां 1292 दुर्घटना पंजीकृत हैं, वहीं 2022 में 1091 दुर्घटनाएं हुई और इनमें 311 लोगों की मृत्यु हुई. जबकि 2019 में 388 लोगों की मौत हुई थी.