सोहराब आलम, मोतिहारी. Pashupati Paras: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जकनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस आज सोमवार (9 दिसंबर) को मोतिहारी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल बुके देने के साथ-साथ फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पशुपति पारस ने एनडीए में रहते हुए एनडीए के बड़े नेताओं के द्वार रालोजपा को धोखा देने का आरोप लगाया.

एनडीए से हमें मिला धोखा-पशुपति पारस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि, हम एनडीए के सबसे सच्चे और अच्छे पार्टनर थे, लेकिन हमको धोखा मिला है. 2024 के लोकसभा चुनाव में हमको एक भी सीट चुनाव लड़ने के लिए नहीं दिया गया. आने वाले विधानसभा के चुनाव में हमारी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. अगर समय आने पर हमको सम्मानजनक सीट नही मिली और ठीक से गठबंधन नहीं हुआ तो हमारी पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में जाएगी.

पासवान समाज की हुई अनदेखी

पशुपति पारस ने चौकीदार दफादार की बहाली में पासवान समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार ने जो नई नियमावली लाई है, उसमें पासवान समाज को बहाली में कोई फायदा नहीं मिल रहा है. हमारे समाज की अनदेखी हो रही है. इसलिए दलित सेना की ओर से जनवरी महीने के पहले सप्ताह में पटना में बड़ी रैली कर अपनी ताकत का एहसास भी कराएंगे.

वहीं, शराबबंदी को लेकर कहा कि, बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी को ठीक ढंग से लागू नहीं किया गया है. इसके कारण गरीबों की मौत जहरीली शराब पीने से होती है.

ये भी पढ़ें- मिशन 2025 में जुटी प्रशांत किशोर की टीम, पार्टी की नई कोर कमेटी का घोषणा, संगठन को और मजबूत करने की कोशिश