बंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्‍वासमत हासिल कर लिया है. फ्लोर टेस्‍ट से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया. विश्वासमत पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि काफी सोच-समझकर ही गठबंधन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भविष्य भी गठबंधन पर ही टिका है.

सीएम कुमार स्‍वामी ने कहा, न तो जेडीएस और न ही किसी अन्य पार्टी को बहुमत मिला. मुझे दुख हुआ कि लोगों ने मुझे नहीं चुना. मैं गठबंधन के कारण मुख्यमंत्री बना और इस स्थिति से खुश नहीं हूं.  लेकिन, हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे और जनता के लिए काम करेंगे। हम यहां पर अपना निजी हित पूरा करने के लिए नहीं आए हैं।”

कुमारस्वामी – ” मैं और मेरे पिता कभी भी सत्ता के लिए लालायित नहीं रहे. हमने अपना ज्यादातर राजनीतिक जीवन विपक्ष में बिताया है. मेरे पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा पर एक धब्बा लगा था, जब उन्होंने 2006 में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन, अब वो दाग धुल गया है।”

स्पीकर की लड़ाई कांग्रेस ने जीती  

विश्वास मत से पहले पहले विधानसभा के स्पीकर के लिए हुए चुनाव को कांग्रेस ने जीता. बीजेपी के स्पीकर के पद के लिए एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार को स्‍पीकर चुना गया. बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि हम चाहते हैं विधानसभा स्‍पीकर का चुनाव निर्विरोध हो इसलिए हम बीजेपी उम्‍मीदवार का नामाकंन वापस ले रहे हैं