हेमंत शर्मा, इंदौर। शारजाह से इंदौर आए एक यात्री के पासपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई है। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान मोहम्मद कलाम राईन नामक यात्री के पासपोर्ट पर जन्मतिथि में हेरफेर पाया गया। अधिकारियों की सतर्कता से इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tiger State में दम तोड़ते बाघ: मध्य प्रदेश में 355 बाघों ने तोड़ा दम, पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा मौत यहीं पर, NTCA की रिपोर्ट में खुलासा, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये राज्य

एजेंट की मदद से करवाया हेरफेर

घटना 17 नवंबर की है, जब शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट के यात्री मोहम्मद कलाम राईन के पासपोर्ट की जांच के दौरान इमिग्रेशन अधिकारी योगेश सोनी को गड़बड़ी का शक हुआ। पासपोर्ट पर दर्ज जन्मतिथि और यात्री की उम्र में अंतर पाया गया। यात्री को पूछताछ के लिए अलग ले जाया गया, जहां उसने कबूल किया कि उसने अपनी जन्मतिथि 1 जनवरी 1982 से बदलकर 1 जनवरी 1988 करवाई थी। यात्री ने बताया कि यह हेरफेर एक एजेंट की मदद से किया गया था। इसके अलावा, जांच के दौरान यात्री ने अपने मोबाइल में पुराना पासपोर्ट दिखाया, जिसमें पत्नी और मां के नाम भी अलग पाए गए।

सेल्फी विद शौचालय: World Toilet Day पर इंदौर में हुआ अनोखा आयोजन, एक लाख ‘Selfie’ का रखा लक्ष्य

एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना

एयरपोर्ट अधिकारियों ने 18 नवंबर को एरोड्रम पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318 बीएनएस के तहत मोहम्मद कलाम राईन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एरोड्रम पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पासपोर्ट को फर्जी मानते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि इस हेरफेर के पीछे किसका हाथ है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या पासपोर्ट में बदलाव किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है या केवल यात्री की व्यक्तिगत धोखाधड़ी।

जांच में एजेंट की भूमिका
पुलिस को शक है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल एजेंट ने पासपोर्ट में हेरफेर कर अन्य यात्रियों को भी फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए होंगे। एजेंट की पहचान और उसकी भूमिका की जांच के लिए अलग से कार्रवाई शुरू कर दी है। एयरपोर्ट और इमिग्रेशन अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के मामलों पर सख्ती बरतने की बात कही है। इंदौर एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रियाओं को और कड़ा करने का निर्णय लिया गया है ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके। इंदौर एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ यात्रा करने का यह मामला गंभीर है। एरोड्रम पुलिस की जांच में आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m