शब्बीर अहदम, भोपाल। ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ कबीर दास का यह दोहा एक युवक पर बिल्कुल सटीक बैठता है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद RPF जवान ने उसकी जान बचाई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
ममता हुई शर्मसार: मां ने नवजात बच्ची को मरने के लिए जंगल में फेंका, ग्रामीण ने दी नई जिंदगी
दरअसल, गाड़ी संख्या 12486 श्रीगंगानगर- नांदेड़ एक्सप्रेस के कोच बी-1 में यात्री गोपाल भुताला उम्र 42 वर्ष, निवासी मालेगाव, जिला वाशिम, महाराष्ट्र अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रहे थे। गोपाल भोपाल स्टेशन पर खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म एक पर उतरे थे। गाड़ी रवाना होने पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल जाने के कारण वह गिर गए, उस समय ट्रेन चल पड़ी थी। तभी आरक्षक जेपी कटारे तुरंत दौड़कर यात्री को खींचकर पकड़ लिया गया, जिससे यात्री की जान बच गई।
आरक्षक ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो यात्री की जान चली जाती। यात्री को कोई चोट नहीं आई। बाद में सहयात्रियों द्वारा चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका गया, उक्त यात्री को उसके बर्थ पर बैठा कर सुरक्षित ट्रेन से उसे रवाना कर दिया गया। साथ ही घटना में यात्री के जेब से ₹12 हजार प्लेटफार्म से नीचे गिर गए थे, जिन्हें यात्री को वापस दिए गए। इस तरह आरक्षक की सतर्कता से एक जान बच गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक