इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’… ये कहावत राजधानी इटारसी में एक शख्स के लिए जीवन का सच साबित हो गई। दरअसल इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का बैलेंस बिगड़ा और पलक झपकते ही वो प्लेटफॉर्म पर आ गिरा। यात्री ट्रेन के नीचे जाने ही वाला था कि इसी दौरान RPF जवान देवदूत बनकर आ गया और उसे हाथों का सहारा देकर यात्री को संभालकर ट्रेन के अंदर किया। इसकी वजह से हादसे का शिकार होने वाला शख्स ट्रेन की चपेट में आने से एक पल पहले बच गया। घटना का हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
MP Drunk Teacher Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक ने किया हंगामा, मासूम बच्चों के सामने की गाली-गलौज, महिला टीचर डरकर भागी, औंधे मुंह क्लास में पड़ा रहा

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक से रवाना हो रही थी। यहां सुरक्षा के लिए तैनात आरपीएफ जवान हरप्रताप परमार ने देखा कि कोच के एक गेट पर लटका यात्री घिसटता हुआ जा रहा हैथ। उसकी जान खतरे में थी।

हर बार लड़का नहीं, लड़की भी होती है गलतः युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर Live Telecast कर पुल से नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप

आरक्षक हरप्रताप परमार ने तत्परता दिखाते हुए कोच के साथ घिसट रहे यात्री को सहारा देकर ट्रेन में अंदर चढ़ाकर यात्री की जान बचा ली। प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। अगर थोड़ी भी देर होती तो यात्री को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता।

कलयुग में संकटमोचन ने दिखाया चमत्कार! ओखलेश्वर धाम में ‘भगवान हनुमान’ का पलक झपकाने का वीडियो वायरल, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus