कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना से असम के गुवाहाटी जाने वाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg 3453 को आज रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट में प्रवेश पाए यात्रियों को जब यह पता चला, तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और विमान कंपनी से वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें गुवाहाटी पहुंचाने की मांग करते नजर आए

‘नाइट होल्ड की करें व्यवस्था

स्पाइस जेट के मैनेजर सैयद हसन ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को रद्द करना पड़ा है. यात्रियों के असुविधा को लेकर हमें खेद है. इसका वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है. कई यात्री का कहना था कि अगर वो आज नहीं जा पाएंगे, तो कंपनी उसके लिए नाइट होल्ड की व्यवस्था पटना में करें. विमान कंपनी के कर्मचारी और यात्रियों के बीच बातचीत जारी है. फिलहाल विमान कंपनी यह नहीं बता रहा है की क्या कुछ व्यवस्था यात्रियों के लिए हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: उपमुखिया पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हुई दर्दनाक मौत