चंकी बाजपेयी, इंदौर। जयपुर से इंदौर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ से पहले एक पैसेंजर के ऊपर पानी गिर रहा था। यह देखकर अन्य यात्रियों ने भी बवाल मचा दिया।  

मंत्री के आगे तो कंट्रोल कीजिए कलेक्टर साहब! पीड़ित ने सुनाई समस्या तो भड़क उठे अधिकारी, कहा- ‘इसका घर नापो’, Video Viral

सीट पर बैठे यात्रियों के सिर पर गिरने लगा पानी

दरअसल, आज फ्लाइट नंबर 6E7154 इंदौर के लिए जयपुर से उड़ान भरने वाली थी। लेकिन इससे पहले बारिश के बाद सीट पर बैठे पैसेंजर के सिर पर पानी गिरने लगा। लोग घबरा गए कि कहीं प्लेन में छेद तो नहीं हो गया। जिससे टेक ऑफ होने पर कुछ हादसा न हो जाए। 

अनोखा गांव: हर घर में हैं अधिकारी-कर्मचारी, 90 प्रतिशत है साक्षरता दर, आजादी के पहले से शुरू हुई थी सरकारी नौकरी में आने की होड़

केबिन से नहीं आए पायलट

पैसेंजर के हंगामे के बाद स्टाफ पहुंचा और उन्हें समझाने लगा लेकिन वे असफल रहे। यात्री लगातार पायलट को बुलाने की मांग करते रहे लेकिन वह अपने केबिन से ही बाहर नहीं आए। हालांकि अनाउसमेंट कर सभी को समझाया और संतुष्ट किया। 20 मिनिट तक चले हंगामे के बाद प्लेन ने टेकऑफ किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m