अमृतांशी जोशी, भोपाल। रेल में सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त हो गई है। इसका कारण जबलपुर और भोपाल मंडल के स्टेशनों के बीच काम होना बताया जा रहा है। रेल लाइन दोहरीकरण के तहत प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। कुल 43 जोड़ी ट्रेन कैंसिल की गई और 7 ट्रेनें बदले हुए रूट से गुजरेगी।
ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
11-18 नवंबर तक विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
10-17 नवंबर राजरानी एक्सप्रेस 11-18 नवंबर दमोह भोपाल राजरानी एक्सप्रेस।
भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस 15-17 नवम्बर और रीवा से रानी कमला पति 12 नवंबर को निरस्त।
बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 9-17 नवम्बर और भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 11-19 नवंबर।
हमसफ़र एक्सप्रेस 16 और 17 नवंबर को निरस्त। अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस 16 नवंबर को वहीं कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 नवम्बर को भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले
1) 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर।
2) 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस – को – वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।
3) 11465 वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस – – वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर।
4) 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस तक – वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर।
5) 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस – वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें